प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 18 -- प्रतापगढ़। जेठवारा थाने के एसआई राजीव वर्मा बुधवार शम इलाके के भवानीगढ़ तिराहे के पास से एक युवक को 32 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी लालगंज कोतवाली के मादीपुर का रहने वाला जीशान उर्फ बाबा उर्फ छोटू बताया गया। पूछताछ में पता चला कि वह पांच जून को बाघराय के एक जानलेवा हमले का फरार आरोपी है। घटना की बाबत पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त इमरान, अन्नू उर्फ सुनील, धर्मेन्द्र सरोज, वीरेन्द्र यादव के साथ महेशगंज के अन्नावा गया था। वहां उनका पिंटू सरोज से कुछ विवाद हो गया। आक्रोश मे इमरान ने पिंटू सरोज पर गोली चला दी थी। घटना के बाद वह लोग भाग गए थे। उसका एक दोस्त वीरेंद्र यादव मौके से पकड़ा गया था। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...