लखनऊ, अक्टूबर 7 -- जानलेवा हमले और फायरिंग के आरोपी 10 हजार के इनामी बदमाश अभय प्रताप को चिनहट पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। अभय प्रताप के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, दो कारतूस और मैगजीन बरामद की है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक अभय प्रताप उर्फ अभय माफिया गोमतीनगर विस्तार बेतवा अपार्टमेंट का रहने वाला है। अभय के अलावा उसके साथी आशुतोष, सत्यम और उत्कर्ष व कुछ अज्ञात के खिलाफ विकल्पखंड सीबीसीआईडी कॉलोनी निवासी शैलेंद्र वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था एक अक्टूबर को उक्त लोगों ने उन्हें पीटा और जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी। हालांकि वह बाल बाल बच गए। मुकदमा दर्ज कर दो अक्टूबर को चिनहट इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा और उनकी टीम ने सत्यम और उत्कर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया था। अभय फरार च...