हमीरपुर, दिसम्बर 20 -- राठ, संवाददाता। 55 दिन तक पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हुए भाजपा नेता प्रीतम सिंह के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर स्थानीय कोतवाली में जानलेवा हमला सहित एससी/एसटी एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि कोर्ट ने 20 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद प्रीतम सिंह के बचाव में वादी की ओर से कोर्ट में कुछ दिन बाद पुन: हलफनामा देकर किसी भी किस्म का मुकदमा दर्ज कराए जाने का प्रार्थना पत्र देने से ही इनकार कर दिया गया था। महोबा जिले के पनवाड़ी थानाक्षेत्र के बुडौरा गांव निवासी नरेश कुमार ने विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी) कोर्ट में 173 (3) के तहत प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि 18/19 अक्टूबर 2025 की रात 12 से एक बजे के बीच वह अपने साथी मनोज, वीरेंद्र, अजय, रवि कुमार के साथ मुस्करा से अपने घर रवि कुमार की गाड़...