अररिया, अक्टूबर 12 -- पलासी, (ए.सं) पलासी थाना क्षेत्र के फरसाडांगी गांव निवासी मो मुनाजिर ने पूर्व रंजिश को लेकर मारपीट, जानलेवा हमला व छिनतई का आरोप लगाते हुए गांव के ही आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है। नामजदों में मु मोजीब, मु इश्तियाक आलम, बीबी निखत, बीबी नौमदी, बीबी रजीना व साबरीन शामिल हैं। घटना बीते नौ अक्टूबर की बतायी गयी है। पीड़ित मुनाजिर ने बताया कि घटना तिथि को उकनी बहन दूध के लिए समीप के चौक पर गयी थी। इस दौरान पूर्व दुश्मनी को लेकर इन लोगों मेरी बहन के साथ पिटाई शुरू कर दी। मैं पहुंचा तो मेरे साथ साथ भी पिटाई करने लगे। इस क्रम में धारदार हथियार से जानलेवा प्रहार कर जख्मी कर दिया। इसके बाद छिनतई की घटना को अंजाम दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...