गोपालगंज, अक्टूबर 11 -- फुलवरिया। थाने के बनियां छापर गांव निवासी पिकअप चालक ने एक शख्स पर जानलेवा हमला कर घायल करने और जेब में रखे 27 हजार रुपए लूटने का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। घायल पिकअप चालक को परिजनों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि यह घटना तीन दिन पहले बुधवार को हुई थी। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...