गिरडीह, दिसम्बर 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर के पचम्बा से सटे रेलवे अंडरपास की हालत एकदम बदतर हो गई है। यहां लगभग रोज दुर्घटनाएं हो रही है। गिरिडीह से जमुआ-चितरडीह को जाने वाले लोगों को इस अंडरपास के नीचे बने विशाल गड्ढों से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पचम्बा से ठीक बाहर निकलते ही जमुआ रोड में रेलवे अंडरपास बना है। इस अंडरपास में दस-दस फीट लंबे विशाल गड्ढे बन गए हैं। दोनों तरफ से ढलान पर बने इस अंडरपास में बारिश के दिनों में तो हालत और भयावह हो जाती है। हल्की बारिश से यहां पानी का विशाल जमावड़ा हो जाता है जिससे रास्ते का पता ही नहीं चल पाता और लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। आम दिनों में इधर उधर से बहता हुआ पानी यहां आकर जमा हो जाता है जिससे लोगों को दिक्कत होती है। निर्माण के समय से यानि लगभग दस सालों से ही यहां...