मधुबनी, जुलाई 12 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाजों को पुलिस द्वारा खदेड़ना अच्छी बात है। शराब तस्करों को पकड़ना चाहिए। घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी को परिजनों द्वारा बताया गया है कि मधवापुर थाना के डायल 112 पुलिस टीम ने शराब लेकर बाइक से जा रहे धंधेबाजों को जानबूझ कर मार डाला है। परिजनों की शिकायत से पुलिस कप्तान को अवगत कराया गया है। यह जांच का विषय है। जांच पूरी होने के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उन्होंने दोनों तरफ से झड़प होने एवं एवं पुलिस द्वारा फायरिंग करने की बात स्वीकार की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...