शाहजहांपुर, मई 28 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। 29 मई से विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार तथा संभावित हड़ताल के दृष्टिगत जनपद में विद्युत व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजित की। उन्होंने ड्यूटी अधिकारियों को निर्देश दिए कि हड़ताल से एक दिन पहले जाकर अपने-अपने ड्यूटी स्थल का स्वयं भ्रमण कर ले तथा वहां के एई, जेई एसडीओ एवं संविदा कर्मियों सहित संबंधितों की मोबाइल नंबर सहित सूची ले लें। हड़ताल से निपटने के लिए पूर्ण तरीके से तैयार रहें। उन्होंने जनपद मुख्यालय पर कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने के लिए ड्यूटी में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों से स्थिति के संबंध में जानकारी ली। डीएम ने कहा कि किसी व्यक्ति, समूह या संगठन द्वारा स...