मथुरा, जनवरी 14 -- जानकी बाई गर्ल्स इंटर कॉलेज मथुरा के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अनिश्चित कालीन अनशन 16 जनवरी को प्रात: 11 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। शिक्षणेत्तर कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिंह सिकरवार एवं प्रदेश महासचिव प्रेम शंकर शर्मा ने परिषद की तरफ से पीड़ित कर्मचारियों को अपना समर्थन देते हुए परिषद के सभी पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों से अनुरोध किया है कि 16 जनवरी से जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा कार्यालय पर पीड़ित कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए अनशन स्थल पर पहुंचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...