रुद्रपुर, जुलाई 11 -- खटीमा, संवाददाता। उत्तराखंड व यूपी सीमा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बाघ व गुलदार के दिखाई देने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्राम जादोपुर के खेत खलिहान में बाघ लगातार अपना डेरा जमाए हुए हैं। यहां बाघ ने दो लावारिस बछड़ों को मार दिया। वहीं ग्रामीणों शाम होते ही घरों से बाहर निकलना बंद हो गया है। गुरुवार की रात्रि ग्राम जादोपुर लिंक मार्ग पर लौकी के झामे के अंदर घात लगाए बैठे बाघ ने दो लावारिस बछड़ों को अपना निवाला बना लिया और खींचकर झामे के अंदर ले गया। लौकी झामा टूटने से खेत स्वामी का काफी नुकसान हुआ है व दहशत के चलते किसान लौकी तोड़ने नहीं जा रहे हैं। घटना की सूचना ग्रामीणों ने खटीमा रेंज के वन विभाग को दी है। इससे पूर्व बाघ ने जादोपुर में धान की रोपाई कर रहे यूपी के एक मजदूर के ऊपर हमला कर ...