गोपालगंज, जनवरी 10 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के जादोपुर बाजार में शुक्रवार की देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग में दो दुकानों सहित करीब 12 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। अगलगी की इस घटना में चप्पल-जूता, फर्नीचर, काउंटर, किराना दुकान का सामान, स्टैंड, गैस सिलिंडर और नकदी समेत भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित दुकानदारों में जादोपुर निवासी विक्की कुमार और विशाल कुमार शामिल हैं। बताया गया कि शुक्रवार की रात रोज की तरह अपनी चप्पल-जूता की दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात दुकान में अचानक बिजली का शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग ने बगल में स्थित विशाल कुमार की गैस सिलेंडर और किराना दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावह लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत गोपालगंज स्...