नोएडा, जनवरी 10 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में आयोजित सात दिवसीय सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले शनिवार को हुए। इसमें मुक्केबाजी विश्व कप फाइनल के रजत पदक विजेता जादुमणि सिंह ने आक्रामकता दिखाते हुए अपने साथी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज और सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) टीम के साथी पवन बर्तवाल को हराकर पुरुषों के 50-55 किलोग्राम वर्ग में अपना पहला सीनियर राष्ट्रीय खिताब जीता। पुरुष व महिला वर्ग में पहली बार एक साथ हुई इस राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में एसएससीबी के मुक्केबाजों ने आसान जीत के साथ 12 स्वर्ण पदक जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया। चैंपियनशिप में देश भर से 600 मुक्केबाजों ने पुरुष और महिला दोनों के लिए 10-10 भार वर्गों में भाग लिया। प्रतियोगिता ...