नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में कैंपस के तालाब में गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई। यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने बताया कि यह हादसा सोमवार रात करीब 10:30 बजे हुआ, जब कैंपस में स्टूडेंट्स की ओर से सांस्कृतिक फेस्टिवल चल रहा था। छात्रा हॉस्टल में नहीं रहती थी। यह पता चला है कि वो इंग्लिग डिपार्टमेंट में थर्ड ईयर की स्टूडेंट थी। उसे तालाब में गिरा देखकर सिक्योरिटी स्टाफ और कुछ स्टूडेंट्स ने मिलकर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक वो बेहोश हो चुकी थी। यह भी पढ़ें- पहलगाम पीड़ितों को क्या जवाब देंगे? भारत-पाक मैच पर भड़की ओवैसी की पार्टी रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा फौरन पास के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल के एक अधिकारी ने बताया, 'हमने नियमों के मुताबिक...