अररिया, नवम्बर 3 -- चुनाव को लेकर शहरी सहित पंचायतों और कस्बों में सियासी तापमान तेज शाम होते ही विभिन्न चौक-चौराहों और बाजारों में नुक्कड़ों पर मतदाताओं का जुटान शुरू फारबिसगंज, एक संवाददाता। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे वैसे शहरी सहित पंचायतों और कस्बों में सियासी तापमान चढ़ने लगा है। फारबिसगंज के राम मनोहर लोहिया पथ सहित प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों और बाजारों में नुक्कड़ों पर मतदाताओं का जुटान शाम होते ही शुरू हो जाता है। स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित संजय की चाय नाश्ता की दुकान में चाय की चुस्कियों के साथ चुनावी चर्चा गरमाती जाती है। कोई पुराने नेताओं की तारीफ करता है, तो कोई नए चेहरों पर भरोसा जताता है। प्रखंड के युवा सामाजिक कार्यकर्ता शौकत ने कहा कि इस बार विकास करने वाले प्रत्याशी को वोट देंगे। इस पर ब...