रायपुर, अक्टूबर 14 -- मौसम विभाग ने एक-दो दिन में छत्तीसगढ़ से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की सम्पूर्ण विदाई का अनुमान लगाते हुए सोमवार से लगातार तीन दिन तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। विभाग का कहना है कि अगले 1-2 दिनों के अन्दर पूरे छत्तीसगढ़ से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। इस दौरान 14 अक्तूबर को प्रदेश के पांच जिलों में, 15 अक्तूबर को सात जिलों में और 16 अक्तूबर को ग्यारह जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। सोमवार को नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा जिलों में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। शेष प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी रायपुर शहर में आसमान में बादल छाए रहने की सम्भावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान क्र...