गया, नवम्बर 2 -- जातीय संगठनों का समर्थन जुटाने की जुगत में प्रत्याशी जिले में सामाजिक संगठन के साथ जाति आधारित संगठन पर उम्मीदवारों की नजर जनसभा, घर-घर संपर्क के अलावे संगठन की बैठक अपनी तरफ करने की रणनीति प्रत्याशी रोजाना संगठनों की बैठक में जाकर रख रहे अपनी बात गया जी, प्रधान संवाददाता दूसरे चरण में 11 नवंबर को गया की दसों विधानसभा में मतदान होगा। ऐसे में चुनाव प्रचार चरम पर है। उम्मीदवार और उनके समर्थक घर-घर पहुंचकर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। इस बीच जतीय संगठनों को साधने की जुगत में प्रत्याशी और उनकी टीम लगी है। हाल के दिनों में अलग-अलग विधानसभा में कई ऐसी सभा हुईं जहां जाति विशेष के लोग उपस्थित रहे। उम्मीदवार, दावा करते दिखे की इस संगठन ने हमें समर्थन दिया है। जानकार मानते हैं किसी भी जाति विशेष संगठन की राय ...