नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को कहा कि जाति सर्वेक्षण से ईसाई उप-जातियों वाला कॉलम हटा दिया गया है। सिद्धरमैया ने भाजपा पर मामले में राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कॉलम मैंने नहीं हटाया। पिछड़ा वर्ग आयोग एक वैधानिक निकाय है। हम इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकते। हम इसे निर्देश नहीं दे सकते। सिद्धरमैया ने कहा कि राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने उन्हें भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपा गया पत्र भेजा है। गहलोत ने मुख्यमंत्री को आगामी जाति सर्वेक्षण में 'कुंबारा क्रिश्चियन', 'कुरुबा क्रिश्चियन' जैसे जातीय नामों के साथ ईसाई पहचान जोड़े जाने को लेकर सचेत किया है। वहीं, कांग्रेस पर जातियों को बांटने के भाजपा के आरोप पर सिद्धरमैया ने कहा कि हम जातियां कहां बांट रहे हैं? सरकार को लोगों की सामाजिक-शैक्षण...