सोनभद्र, जनवरी 6 -- शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। शक्तिनगर क्षेत्र के कोटा बस्ती के अयप्पा मंदिर मे सोमवार शाम हिन्दू सम्मलेन का आयोजन धूम धाम से किया गया। मुख्य अतिथि संभाग निरीक्षक विद्या भारती काशी संभाग गोपाल तिवारी, हनुमान मंदिर के पुजारी महंत गोपाल दास, सन्नी शरण के साथ एडवोकेट अश्वनी दुबे रहे। मुख्य अतिथि नें कहा कि हिन्दू सम्मेलन अक्सर सनातन धर्म की एकता, संस्कृति और सामाजिक समरसता के लिए आयोजित होते हैं, जहाँ संत मार्गदर्शन करते हैं। वे समाज को जाति-भेद भुलाकर एकजुट होने का संदेश देते हैं, ताकि हिन्दू समाज अपनी ताकत और गौरव को पहचान सके और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सके। इस मौके पर हजारों लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन आशीष चौबे नें किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...