चंदौली, अगस्त 30 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं होने से नाराज शुक्रवार को गोंड जाति के लोगों ने नौगढ़ तहसील मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया। क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए समाज के लोग तहसीलदार अनुराग सिंह का घेराव कर लिया और जाति प्रमाणपत्र देने की मांग करने लगे। आक्रोशित महिलाओं और पुरुषों ने जमकर नारेबाजी की तहसीलदार को बंधक बनाने की कोशिश करने लगे। यह देखकर तहसीलदार किसी तरह अपने कक्ष में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। सूचना के बाद मौके पर तीन थानों की फोर्स और पीएसी के साथ पहुंचे एसडीएम और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। इस दौरान करीब तीन घंटे तक तहसील में अफरा-तफरी और हंगामे की स्थिति रही। शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के लहुराडीह, परसिया, बोझ और विशेषरपुर के गोंड समाज के लोग जाति प्रमाण ...