मऊ, जनवरी 16 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील स्तर पर धनगर जाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जाने से समाज में आक्रोश व्याप्त है। इस समस्या को लेकर धनगर समाज 19 जनवरी को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय शुक्रवार को मधुबन में आयोजित धनगर समाज की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। धनगर समाज मऊ के जिला अध्यक्ष संजीव पाल धनगर ने बताया कि बैठक में तय किया गया है कि 19 जनवरी को सुबह 10 बजे संगठन से जुड़े सभी लोग जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र होंगे। इस दौरान समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर तहसील स्तर पर जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से आ रही समस्याओं से अवगत कराएगा तथा पत्रक सौंपकर शीघ्र समाधान की मांग करेगा। चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो समाज के लोग सड़क पर उ...