मऊ, अक्टूबर 13 -- मऊ। अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा की मासिक बैठक रविवार को भीटी स्थित गोंड भवन पर हुई। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुंवर गोंड ने कहा कि क्षेत्रीय लेखपाल गोंड जाति के बच्चों का जाति प्रमाणपत्र पर गलत रिर्पोट लगा रहे हैं। गलत रिर्पोट लगाकर सरकार की योजनाओं से वंचित कर सरकार को बदनाम कर रहे हैं। जिसे गोंड समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। महासभा के जिलामंत्री एडवोकेट केदारनाथ गोंड ने कहा कि लेखपालों के गलत रिर्पोट आवेदन पत्रों पर लगाने से गोंड आदिवासी समाज के बच्चों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर भोला शाह, अशोक कुमार गोंड ,पप्पू गोंड ,रामधन गोंड ,रामअवध गोंड ,भूपेन्द्र गोंड ,अमरनाथ गोंड आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...