आजमगढ़, दिसम्बर 30 -- लालगंज, आजमगढ़। स्थानीय नगर के चिरकिहिट स्थित एक मैरिज हाल में मंगलवार को कपिल देव राय की अध्यक्षता में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अशोक कुमार राय, प्रह्लाद राय ने मुख्य वक्ता कृष्ण कुमार एवं पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह तिलखरा को अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। मुख्य वक्ता ने कहा कि हिंदू समाज जाति-पाति में बंटा है। हमें जाति-पाति की भावना से ऊपर उठकर एक होने की आवश्यकता है। पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह ने हिंदू समाज को संगठित होने और समरसता का भाव जागृत करने बल दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज अपना बल भूला हुआ है। उसे जगाने वाला चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में हुई थी। इस अवसर पर जिला प्रचारक आलोक, सुग्रीव,अशोक कुमार राय, अखिलेश राय,अरि मर्दन राय, अरुण सिंह, प्रवीण ...