मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- सकरा। बिशुनपुर बघनगरी में रविवार को अखिल भारतीय भगवान परशुराम परिषद के तत्वाधान में बैठक हुई। परिषद के संस्थापक संत अवधेश मिश्रा ने बताया कि जमीन बंदोबस्ती, जाति गणना और जाति प्रमाण पत्र में भूमिहार-ब्राह्मण की जगह सिर्फ भूमिहार लिखा गया है, जो सरासर गलत है। इसको लेकर बिहार राज्य सवर्ण आयोग में परिषद के सदस्यों द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा। मांगें पूरी नहीं होने पर उच्च न्यायालय की शरण में जाएंगे। परिषद के संरक्षक डॉक्टर अनमोल मिश्रा, रमेशचंद्र मिश्रा, रवींद्र मिश्रा, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, पारसनाथ मिश्रा, अजय मिश्रा, रामप्रसाद पांडेय, सुनील मिश्रा, संजीव मिश्रा, मुक्तेश्वर सिंह, हरेंद्र ठाकुर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...