लखनऊ, अक्टूबर 28 -- सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी एक संदेश में कहा कि जब राजनीति मिशन थी, तब भारत बढ़ा, जब राजनीति जाति आधारित हुई, तब भारत रुक गया। डॉ. सिंह ने कहा कि भारत के कई प्रांतों में कुछ दलों ने जाति और क्षेत्रीयता को स्थायी राजनीतिक पूंजी बना लिया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी, राजद, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, अकाली दल जैसे दलों ने अपने-अपने राज्यों में जातीय और क्षेत्रीय पहचान की राजनीति को राष्ट्रहित से ऊपर रख दिया। डॉ. सिंह ने बताया कि जाति आधारित राजनीति ने न केवल राष्ट्रीय एकता को आघात पहुंचाया, बल्कि शासन व्यवस्था को भी कमजोर किया। उन्होंने कहा कि जो दल समाज को जातियों में बांटते हैं, वे भारत के संविधान और सनातन की आत्मा को ठेस पहुंचाते हैं। डॉ. सिंह...