सिद्धार्थ, दिसम्बर 21 -- बिस्कोहर। बिस्कोहर कस्बा स्थित प्राइवेट बस अड्डा के पास एक निजी विद्यालय परिसर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर हिन्दू जागरण सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने सहभागिता की। सह क्षेत्र धर्म जागरण प्रमुख परमेश्वर ने सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण और स्व का बोध जैसे विषयों को समाज के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि जाति और भेदभाव से ऊपर उठकर हिंदू समाज को एकजुट होने की जरूरत है। हिन्दू समाज की मजबूती ही राष्ट्र को सशक्त बनाएगी। जिले के धर्म जागरण प्रमुख सभाजीत ने भी विचार व्यक्त किया। संचालन खंड कार्यवाह भनवापुर अजय ने किया। बाबा बालक दास की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में बृजेश पाठक, राहुल, ऋतुराज, अक्...