देवघर, जनवरी 10 -- देवघर। नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया जोरिया पुल के पास 1 जनवरी 2026 की रात 8:30 बजे जाति सूचक गाली देने का विरोध करने पर मारपीट होने मामले में नगर थाना में आठ दिनों बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि आवेदक मीतन कुमार अपने मित्र रवि कुमार राम, उसके छोटे भाई गोलू रमानी और रवि शंकर पंडित के साथ जोरिया के पुल के पास खड़े थे । उसी समय राहुल कुमार राउत, निक्कू कुमार और रवि कुमार वर्मा वहां आये जाति सूचक तथा गंदी गालियां देने लगे। जब मीतन कुमार ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर और उनके साथियों पर हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान गोलू और रवि शंकर पंडित बचाने आए, लेकिन रवि कुमार राम को रवि कुमार वर्मा और राहुल कुमार राउत ने मारकर घायल कर दिया । मामले की जानकारी घर के लोगों को होने पर सभी ने उसे इ...