एटा, अक्टूबर 4 -- शुक्रवार रात को काफी हंगामा हुआ। कोतवाली नगर के बाहर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी पहुंचे। कोतवाली नगर के बाहर काफी हंगामा हुआ। महासभा के पदाधिकारियों के अनुसार प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत कार्यक्रम किया जा रहा है। शहर में कई जगहों पर होर्डिंग लगाए गए थे। इनमें जाति से संबंधित होर्डिंग लगे हुए थे। इसे लेकर पुलिस ने एतजार जताया और जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चौहान बबलू को कोतवाली नगर में बुलाया था। शुक्रवार रात को जिलाध्यक्ष पदाधिकारियों के साथ कोतवाली नगर में पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जातिगत सम्मेलन नहीं हो रहा है और जातिगत होर्डिंग थे उनको हटवाया दिया गया है। उसके बाद भी उन्हें परेशान किया जा रहा है। कोतवाली नगर के बाहर हंगामा होने लगा। जानकारी पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह पहुंचे और जिलाध्यक्ष, एसएसपी की आप...