मिर्जापुर, जनवरी 13 -- मिर्जापुर, संवादाता l जातिगत जनगणना और मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सभा की l सभा के बाद राष्ट्रपति के नाम संबोधित 21 सूत्री मागपत्र डीएम पवन कुमार गंगवार को सौंपा। पत्रक के माध्यम से महासभा ने संविधान के अनुच्छेद 258 का अनुपालन करते हुए केन्द्र सरकार से जल्द ओबीसी की जातिगत जनगणना कराने की मांग की गई l साथ ही मंडल आयेग की अनुशंसाओं को पूर्णतः लागू करने, राज्यवार विधानसभा और लोकसभा में 353 सीटें आरक्षित करने,ओबीसी आरक्षण में असंवैधानिक क्रीमीलेयर की शर्तों में साजिशन सैलरी, कृषि आय को जोड़कर भविष्य में ओबीसी वर्ग की बड़ी आबादी को आरक्षण से बाहर करने की मंशा रोक लगाने मांग उठाई l साथ ही बीपी शर्मा रिपोर्ट पर रोक लगाने भी उठाई ...