शामली, सितम्बर 22 -- रविवार को शहर के धीमानपुरा स्थित अखिल भारतीय जाट महासभा के कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जाटों की विभिन्न समस्याओं और समाज में फैली बुराईयों को दूर करने पर विचार विमर्श किया गया। रविवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए युवा जिलाध्यक्ष अमरदीप लाठियान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ साथ पूरे देश में अखिल भारतीय जाट महासभा जाट समाज के हितों में कार्य करने का काम कर रही है। जाटों को एक मंच पर लाकर उनकी समस्याओं को उठा रही है। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर बैठके की जा रही और समाज में फैली बुराईयों को दूर करने का भी आहवान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जाटों ने हमेशा देश हित में कार्य किया और आगे भी देश को मजबूत करने का काम कर रही है। इसके अलावा युवा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में लोग खोेडसमा ...