अलीगढ़, सितम्बर 8 -- अतरौली, संवाददाता। गांव महेरा स्थित उड़िया बाबा आश्रम में रविवार को अखिल भारतीय जाट महासभा का सम्मेलन हुआ। इसमें समाज की एकता, किसान और युवाओं के उत्थान व संगठन विस्तार पर चर्चा हुई। अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रताप सिंह ने कहा कि युवाओं को सेना में देश की सेवा और पुलिस भर्ती के लिए तैयार करने के लिए प्रेरित करें। उच्च शिक्षा व सेना में देश सेवा के महत्व को समझें और बच्चों को इन क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। युवा वर्ग सिविल सर्विस की तैयारी में भी जुटें।तहसील अध्यक्ष हरवीर सिंह सोलंकी ने कहा समाज के कमजोर वर्ग के जो छात्र हैं, उन्हें आगे बढ़ाने में संगठन मदद करेगा। संगठन युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने में...