मथुरा, दिसम्बर 31 -- अखिल भारतीय जाट महासभा की पाली खेड़ा स्थित जाट हाउस में बुधवार हुई बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए राजेन्द्र चौधरी को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक मंडल अध्यक्ष विश्वेन्द्र चौधरी ने कहा कि आगामी 13 फरवरी को महाराजा सूरजमल की जयंती के अवसर पर मथुरा शहर में रैली निकालेगी। उन्होंने बताया कि संगठन की मांग है कि महाराजा सूरजमल की प्रतिमा मथुरा शहर के किसी प्रमुख चौराहे पर स्थापित की जाए। इस संबंध में पूर्व में जिला अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि 13 फरवरी से पहले शासन-प्रशासन द्वारा मूर्ति स्थापना हेतु भूमि आवंटित नहीं की जाती है, तो मथुरा की सड़कों पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि युवा शक्ति को जागरूक करने हेतु गांव-गां...