एटा, अगस्त 27 -- अलीगंज क्षेत्र में जाजलपुर मार्ग पर गड्ढे-गड्ढे ही हैं। बरसात होने पर गड्ढे में पानी भर गया है। इससे स्कूल बच्चों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी निकलने में परेशानी हो रही है। इस रास्ते पर चार स्कूल है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल बच्चों को होती है। जाजलपुर मार्ग से गुजरना दूभर हो गया है। आए दिन बाइक सवार, साइकिल सवार लोग गड्ढे में गिरकर घायल हो रहे है। इस मार्ग पर चार विद्यालय चौधरी मुख्तियार सिंह डिग्री कालेज, सीएन एस स्कूल, एसपीएस स्कूल हैं। इतना ही नहीं इसी मार्ग पर कस्तूरबा गांधी स्कूल, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़ते है। जगह-जगह गड्ढे होने के कारण स्कूली बच्चों को परेशानी होती हैं। गंदे पानी में आए दिन स्कूल बच्चें गिरकर घायल हो रहे है। गड्ढों के कारण बच्चें साइकिल से गिर जाते हैं। इसी मार्ग से अधिकारी भी निकलते हैं...