कानपुर, जनवरी 14 -- चकेरी। जाजमऊ पुलिस हत्या के प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट के आरोपित गैंगेस्टर को छह माह के लिए जिलाबदर कर दिया। जब पुलिस उसके घर ढोल-नगाड़े लेकर पहुंची तो भीड़ जुट गई। पुलिस ढोल पिटवाते हुए आरोपित को उसके घर से लेकर चली और गंगापुल के पार उन्नाव में छोड़ दिया। साथ ही हिदायत दी गई है कि वह इस अवधि में जाजमऊ सीमा में प्रवेश न करे अन्यथा कानूनी कार्रवाई होगी। जाजमऊ थाने के सब इंस्पेक्टर रवि शर्मा ने बताया कि जाजमऊ के अंबेडकरनगर नई बस्ती निवासी आरोपित अमन उल्ला उर्फ अमन पर छह माह के लिए जिलाबदर का कार्रवाई की गई। आरोपित पर जाजमऊ समेत अन्य थानों में गंभीर धाराओं की आधा दर्जन रिपोर्ट दर्ज हैं। वहीं, जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आमजन से अनुरोध किया गया है, इस अवधि में आरोपित जाजमऊ में कहीं भी नजर ...