मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 22 -- तितावी। भाकियू तोमर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओ द्वारा गत दिवस रविवार को जाग्गाहेड़ी टोल पर हंगामा , तोड़फोड़ व हूटर बजाकर माहौल खराब करने के मामले में तितावी पुलिस ने टोल मैनेजर की तहरीर पर 18 नामजद व 30 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस ने कार्यवही करते हुए तीन हुटर लगी गाड़ियों को सीज कर दिया। जाग्गाहेड़ी टोल के मैनेजर जसवीर ने थाने में तहरीर देकर बराया कि रविवार दोपहर भाकियू तोमर के सैकड़ों कार्यकर्त्ता गाड़ियों से टोल प्लाजा पर पहुंचे और टोल कर्मियों को गाली गलौज करते हुए हंगामा करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर भाकियू तोमर के निखिल चौधरी, हनि, पवन, अजय, अंकित, हसीर, वाजिद, दीपक, सोनू, फिरोज, महबूब, इरशाद, रिहान, साजिद, नौशाद, आकिल, शानू, सिराजू सहित 30 अज्...