चंदौली, जनवरी 22 -- शिकारगंज। क्षेत्र के बाबा जागेश्वरनाथ शिव मंदिर पर शुक्रवार को बसंत पंचमी पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर के पुजारी अनूप गिरी ने बताया कि काफी संख्या में श्रद्धालु जल चढ़ाने के लिए वाराणसी से गंगाजल लाते है। इस क्रम में मंदिर की साफ सफाई के अलावा झालर बत्ती की व्यवस्था कर ली गई है। समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह उर्फ बबलू ने बताया कि दर्शनार्थियों की विशेष सुविधा के लिए मंदिर में प्रवेश करने के लिए महिला तथा पुरुष के लिए अलग-अलग बेरिकेडिंग की व्यवस्था किया गया है। साथ ही चार पहिया और दो पहिया वाहनों के लिए स्टैंड की व्यवस्था किया गया है। इसके अलावा चकिया, अहरौरा लिंक मार्ग से एक किमी तक समुचित प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइट लगा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...