कटिहार, जुलाई 8 -- कटिहार निज संवाददाता मारवाड़ी युवा मंच की महिला शाखा जागृति द्वारा हरियाली तीज उत्सव 2025 का आयोजन 8 जुलाई को अग्रसेन भवन में किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए संस्था की अध्यक्ष खुशबू अग्रवाल और सचिव तृषा अग्रवाल ने बताया कि सावन माह में प्रत्येक वर्ष हरियाली तीज उत्सव संस्था द्वारा मनाया जाता है। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है। कार्यक्रम की संयोजिका सरोज सक्सेना और सुनीता गोयनका ने बताया कि प्रतिभागी देशभक्ति, राजस्थानी गीत और ईश्वर भजन पर ही नृत्य र सकेंगे। पूर्व अध्यक्ष रेनिता चौधरी और कोकिला अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस और महिलाओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। संस्था की सभी सदस्य तथा युवा मंच के सदस्य तैयारी में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

हिंदी हिन...