मेरठ, जनवरी 14 -- जागृति विहार के भगीरथी एनक्लेव में बंद फ्लैट के ताले तोड़कर चोरी कर रहे दो चोरों को लोगों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। दोनों के पास से चोरी किया सामान और औजार बरामद हुए। लोगों ने धुनाई कर दोनों को मेडिकल पुलिस को सौंप दिया। भगीरथी एनक्लेव निवासी सोविन्द्र सिंह ने बताया रात लगभग तीन बजे ताला तोड़े जाने की आवाज सुनी। बाहर आकर तीसरे तल पर पहुंचे तो वहां ताला टूटा था। तत्काल पुलिस और कॉलोनी के लोगों को सूचना दी। लोगों ने लाठी डंडे लेकर घेराबंदी कर तलाशी शुरू की। प्रथम व द्वितीय तल के बंद फ्लैट के ताले टूटे हुए थे। एक युवक कॉलोनी के मुख्य द्वार को खोलकर भागता दिखाई दिया। एक फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। लोगों ने घेरकर ताला खुलवाया। यहां से अंकेश निवासी नंगला कबूलपुर मुंडाली को पकड़ा। उसके पास से विभिन्न फ्लैट से चुराया गया साम...