जहानाबाद, जनवरी 25 -- निर्वाचन को समावेशी, सुगम एवं सहभागिता पूर्ण बनाने के लिए संदेशों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और सभी चुनावों में सक्रिय भागीदारी का किया आह्वान अरवल, निज संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमृषा बैंस के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय समारोह का उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन को समावेशी, सुगम एवं सहभागिता पूर्ण बनाने हेतु संदेशों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे मजबूत नींव है और प्रत्येक योग्य नागरिक का यह संवैधानिक कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। उन...