उरई, जनवरी 25 -- उरई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले में अलग-अलग कार्यक्रम हुए जिनमें शतप्रतिशत मतदान की दिलाई गई। मतदाता दिवस के मौके पर डीएम ने मेडिकल कालेज में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अफसरों व छात्र छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान करने की थपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होने नए मतदाताओं को वाटर कार्ड वितरित करने के साथ ही थर्ड जेंडर के मतदातओं को सम्मानित किया जबकि उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को भी प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया जबकि कई जगहों पर रैलियां निकालकर मतदाताओं सेशत प्रतिशत मतदान का भी आह्वान हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...