आजमगढ़, जनवरी 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में शनिवार को एड्स जागरूकता एवं रोकथाम विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को एचआईवी से संबंधित सही एवं वैज्ञानिक जानकारी, समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने आदि के बारे में जानकारी दी गई। एचआईवी काउंसलर रंजू श्रीवास्तव ने एड्स को एक गंभीर सामाजिक स्वास्थ्य समस्या बताते हुए कहा कि जागरूकता से ही इसे रोका जा सकता है। उन्होंने एचआईवी संक्रमण के कारणों, फैलने के तरीकों, लक्षणों तथा रोकथाम के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि एचआईवी छुआछूत से नहीं फैलता है। संक्रमित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव करना अमानवीय है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निशा कुमारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं को स्व...