किशनगंज, अगस्त 29 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि परिवार नियोजन सेवाओं की जमीनी स्थिति को समझने और सुधार की संभावनाओं को तलाशने के उद्देश्य से विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर मानवबल एवं उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा की गयी। पीएसआई इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक अनुपम आनंद ने पाया कि सीमित संसाधन एवं दूरस्थ क्षेत्रों में सेवाओं की पहुँच की कमी के कारण परिवार नियोजन कार्यक्रम अपेक्षित स्तर पर प्रभावी नहीं हो पा रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने कहा कि निरीक्षण के उपरांत सेवा सुधार हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए, जिनमें समुदाय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाना, विशेषकर किशोर-किशोरियों एवं नवविवाहित दंपत्तियों के बीच परिवार नियोजन के विकल्पों की जानकारी देकर जागरूक करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...