अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देहदान कर्त्तव्य संस्था ने जेएन मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग के सहयोग से सोमवार को नेत्रदान पखवाड़े की शुरुआत मदर टेरेसा दिव्यांग आश्रम, जमालपुर से की। इस अवसर पर नेत्र परीक्षण कर जरूरतमंदों को निशुल्क औषधि वितरित की गई। डॉ. मुहम्मद शाकिब ने कहा कि एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो लोगों की जिंदगी रोशन होती है। उन्होंने आश्रम के सदस्यों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी भी नेत्र रोग संबंधी समस्या पर वे हरसंभव सहयोग करेंगे। संस्था के अध्यक्ष डॉ. एसके गौड़ ने बताया कि नेत्रदान न केवल अंधों को दृष्टि देता है बल्कि दान करने वाले व्यक्ति को समाज में अमर बना देता है। साथ ही देहदान मेडिकल विद्यार्थियों के लिए अमूल्य धरोहर साबित होता है। इस अवसर पर डॉ. डीके वर्मा, डॉ. कौशीन, डॉ. जुनैद, डॉ. मरियम, डॉ. अभिषेक, रजत...