बिजनौर, अक्टूबर 2 -- जन जागरूकता रैली निकालकर वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। बुधवार को कालागढ़ की नई कालोनी स्थित रेंज कार्यालय परिसर में विभागीय अधिकारी और कर्मचारी एकत्र हुए। इस मौके पर वक्ताओं ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन में वन, पर्यावरण तथा वन्यजीवों का विशेष महत्व है। वन तथा वन्यजीव संरक्षण संबधी विषयों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए आमजन से सहयोग का आवाहन किया गया। रेंज कार्यालय परिसर से पुराना कालागढ तक जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली नई कालोनी से शुरू होकर पुराना कालागढ़ होते हुए वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचकर संपन्न हुई। रैली के दौरान नारों के माध्यम से लोगों को वन एवं वन्यजीव संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक बिन्दर पाल द्वारा उपस्थित लोगों ...