दुमका, दिसम्बर 20 -- रामगढ़, प्रतिनिधि।रामगढ़ थाना परिसर में नई चेतना 4.0 अभियान के तहत प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप कुमार रजक के नेतृत्व में जेंडर शपथ तथा रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थाना के सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार चौरसिया, मनोज कुमार सिंह, कामदेव मोची, रामलखन पाल एवं कांस्टेबल देवीलाल सोरेन, चंदन ठाकुर तथा जेएसएलपीएस के सामुदायिक समन्वयक टिंकू कुमार मंडल, एस आर पी अनुपम कुमारी तथा सभी पंचायत के जेंडर सीआरपी एवं धोबा क्लस्टर के आईपीआरपी, सेतु दीदी ने मिलकर जेंडर शपथ ली। महिलाओं के हिंसा के विरोध जागरूकता रैली कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय की महिलाओं की सुरक्षा सम्मान, सामान्य, सुरक्षित आवागमन और हिंसा मुक्त समाज का संदेश देना था। फोटो संख्या-14-कार्यक्रम के दौरान शपथ लेते पदाधिकरी व अन्य

हिं...