बगहा, दिसम्बर 20 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। सरकार की महत्वाकांक्षी पहल सुशासन प्रशासन गांव की ओर अभियान का बगहा दो प्रचार-प्रसार के अभाव में असर नहीं दिख रहा प्रखंड प्रशासन की ओर से कैंप का तो आयोजन किया जा रहा है। लेकिन प्रचार प्रसार की अभाव में कैंप में लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं। शनिवार को तीन अन्य पंचायतों बेलहवा मदनपुर, नौरंगिया दरदरी और महुअवा कटहरवा का संयुक्त कैंप पंचायत भवन बेलहवा में आयोजित किया गया। लेकिन यहां भी लोगों की उपस्थिति बेहद कम रही। पंचायत भवन में अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद ग्रामीणों की संख्या नगण्य रही। जिससे अभियान का उद्देश्य पूरा होता नहीं दिखा। ग्रामीणों ने बताया कि ठंड अधिक होने के साथ-साथ कैंप की जानकारी समय से नहीं मिलने के कारण वे पहुंच नहीं सके। कई लोगों का कहना था कि अगर पंचायत स्तर पर मुनादी, पोस्टर या ज...