प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- जिला स्वास्थ्य समिति और एलिमिनेशन ऑफ मॉसक्यूटो बोर्न इंडमिक डिजीज (एम्बेड) की ओर से बुधवार को पत्रिका चौराहा स्थित एक होटल में मच्छर जनित बीमारियों के उन्मूलन विषय पर कार्यशाला हुई। अतिथियों ने प्रतिभागियों को डेंगू व मलेरिया के प्रति लोगों को किस तरह जागरूक किया जाए इस बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह ने कहा कि जागरूकता और समन्वित कार्ययोजना का ही परिणाम रहा कि चार साल के बाद इस बार सबसे कम लगभग 130 डेंगू के मरीज मिले। विभाग की ओर से इस बार जहां 56 डीबीसी कर्मियों ने घर-घर जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव किया वहीं एम्बेड के स्वयंसेवकों ने नगरीय स्वास्थ्य केद्रों से समन्वय बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंडल समन्यवक चंद्रजीत यादव ने कहा...