फरीदाबाद, दिसम्बर 22 -- पलवल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सोमवार को शांति पब्लिक स्कूल में नशा मुक्त हरियाणा मिशन के तहत जागरूकता अभियान चलाया। इसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज गुप्ता और मुख्य न्यायदंडाधिकारी हरीश गोयल का मार्गदर्शन रहा। अधिवक्ता भीम सिंह और इंस्पेक्टर राजेंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस विभाग ने भी सहयोग किया। शिविर में अध्यापकों और बच्चों को नशे के शारीरिक, आर्थिक और सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। साथ ही नशा करने या करवाने पर कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई और सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई गई। स्कूली अध्यापकों व बच्चों को नशे के शारीरिक, आर्थिक और सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। नशा करने व करवाने पर कानूनी एक्ट के तहत सजा और गिरफ्तारी की जानकारी दी गई। सभी उपस्थित लो...