उन्नाव, जनवरी 14 -- बीघापुर। फाइलेरिया से मुक्त करने के उद्देश्य से इंदेमऊ गांव में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसदौरान सीएचओ सौम्या ने सभी ग्रामीणों को फाइलेरिया की दवा नियमित रूप से खाने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। उन्होंने ने बताया कि फाइलेरिया रोग क्यूलेक्स प्रजाति के मच्छर के काटने से होता है, जो गंदे पानी, नालियों और खुले जलजमाव में पनपता है। यह रोग धीरे-धीरे शरीर के लसीका तंत्र को प्रभावित करता है, जिससे हाथ-पैर में सूजन, पुरुषों में अंडकोष की सूजन तथा महिलाओं में स्तनों में सूजन जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसदौरान सीएफआर के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उमैर सिद्दीकी, सरला, ममता, पूजा आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...