जौनपुर, जनवरी 14 -- मुफ्तीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बेलांव मंडल न्याय पंचायत स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के परिसर में मंगलवार को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता समाजसेवी लालचंद राम ने की। शुभारंभ भारत माता और रामलला के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। मुख्य वक्ता विभाग सामाजिक समरसता संयोजक आचार्य ऋषिकेश ने कहा कि संघ अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदू सम्मेलन के माध्यम से सनातन धर्म की विशिष्टता का प्रतिपादन कर रहा है। उन्होंने बताया कि संघ पंच परिवर्तन के तहत सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वत्व और स्वदेशी का प्रयोग तथा नागरिक कर्तव्य जैसे विषयों पर जागरुकता फैलाकर समाज को संगठित कर रहा है। इस मौके पर शिव मंदिर के पुजारी कपिलाचंद महाराज ने भी विचार रखे और सनातन परंपरा के महत्व को बताया। कार्यक...