रांची, जून 14 -- खूंटी, संवाददाता। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शनिवार को मातृ एवं शिशु अस्पताल खूंटी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर दो जागरुकता अभियान चलाए गए और स्वास्थ्यकर्मियों को रक्तदान की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद किशोर उरांव ने की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, जो किसी की जिंदगी बचा सकता है। अक्सर देखा जाता है कि खून की कमी के कारण मरीजों को इलाज में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अभी भी आम लोग रक्तदान को लेकर पूरी तरह जागरूक नहीं हैं। डॉ उरांव ने बताया कि रक्तदान से किसी तरह की कमजोरी नहीं आती, बल्कि शरीर में नए रक्त बनने की प्रक्रिया तेज होती है, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस की थीम रक्तद...